About

आप सभी का हमारे GLG FULL FORM के About पेज में स्वागत है। आज हम आपको अपनी इस वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं।

About पेज के अंदर यानी कि इसी पेज में आप हमारी वेबसाइट की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस वेबसाइट glgfullform.com को 10 अक्टूबर 2022 को बनाया गया था।

यह एक Education और Full Form In Hindi, Tips in hindi, Share Market, Stock Market वेबसाइट है यानी कि इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह की जानकारी सम्बंधित सभी ज्ञान मिलेगा। जो लोग शेयर मार्केट में बिल्कुल Beginners भी है वो भी इस ब्लॉग के जरिए Share Market के बारे में सब कुछ हिंदी में सीख सकते हैं।

हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हर आर्टिकल को पूरा विस्तार से लिखा जाए ताकि आपको उस टॉपिक से संबंधित कोई भी Confusion न रहे। आपको सभी कुछ समझ आ जाए और आपकी जानकारी मे बहुत इज़ाफा हो सके। लेकिन अगर आपका फिर भी कोई सवाल रह जाता है आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी हर कमेंट का जवाब देते हैं।

तो आइए जान लेते हैं कि इस वेबसाइट पर किस तरह के आर्टिकल आपको देखने को मिलने वाले हैं।

About Topics

Full Forms
General Knowledge
Science
Share Market
Stock Market
Share Market Buy Sell Signal
Many More..

यहा पर हम आपको सबसे ज़्यादा Full Form, General Knowledge, Science, Share Market, Stock Market आदि की जानकारी सबसे ज्यादा देंगे क्योकि इन्ही की मदद से सभी की जानकारी बढ़ती है और आगे चल के काम आता है। और जो शेयर बाजार (Stock Market) के बारे में हिंदी में सीखना चाहते हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं।

आज भी इंडिया में ज्यादातर लोगों को शेयर मार्केट (Share Market) की नॉलेज नहीं है इसीलिए वह अपना पैसा गंवा देते हैं। यही कारण है कि मैंने यह ब्लॉक बनाने की सोचा ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर मार्केट का ज्ञान दे सके। Stock Market में अपना पैसा बिना Knowledge लिए invest ना करें।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि इस वेबसाइट के मालिक के बारे मे।

About Founder (मालिक के बारे में)

glgfullform.com के मालिक का नाम रविन्द्र सिंह जो कि देवरिया, उत्तर प्रदेश, इंडिया के रहने वाले हैं।

Name – Ravindra Singh
Village – Deoria
State – Uttar Pradesh
India

इस वेबसाइट का मकसद यही है कि हिंदी भाषा बोलने वाले स्टूडेंट को भी इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सके जैसे कि किसी इंग्लिश मीडियम स्कूल वाले बच्चों को जानकारी दी जाती है।

इसलिए हमने प्रयास किया कि हम आप लोगों को बिल्कुल आसान भाषा में हिंदी में शेयर मार्केट की पूरी जानकारी दे सकें।

यह है हमारी About स्टोरी और हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूले।

धन्यवाद