NDA Full Form in Hindi?

NDA Full Form in Hindi? आपने देखा होगा कुछ लोग Army ,Navy और Air Force मे भर्ती होने को ही अपने जीवन का सपना बना लेते है और अपना पूरा जीवन ही देश की सेवा मे लगा देते है। ऐसी देशभक्ति हो हम सभी सलाम है। दोस्तों अगर आप भी Indian Forces join करके देश के लिए कुछ करना चाहता है। तो आप NDA exam के through Indian Defense Forces का हिस्सा बन सकते है।

आज का ये आर्टिकल आपके लिए ही है। आज इस आर्टिकल मे हम NDA Full Form in Hindi, NDA क्या होता है, NDA exam crack कैसे करे और NDA से जुड़ी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे।

NDA क्या है?

NDA परीक्षा India के ऐसे prominent exam मे से एक है जिसे crack करने के बाद आप Indian Defense forces जॉइन कर सकते है। Indian navy, Air Force और Army जॉइन करने की आपकी चाहत NDA Exam crack करके पूरी हो सकती है। लेकिन ये exam आसान नहीं होता है। इसे crack करने के लिए Full dedication और exam strategy होनी जरूरी है और इसमे competition भी होता है क्योंकि कुछ हजार सीटों के लिए लाखों candidates apply करते है।

यह exam UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा conduct कराया जाता है। यह एक National लेवल exam है जो की साल मे दो बार होता है इस Exam को कक्षा 12वीं के बाद ही आप दे सकते है और यह एक Offline Exam होता है। यह exam Hindi और English दोनों मे होता है।

NDA Full Form in Hindi

NDA Full Form in Hindi?
NDA Full Form in Hindi?

NDA की Full Form in HindiNational Defense Academy” होती है। जैसा की इसकी Full Form से ही पता लग रहा है कि यह national लेवल पर Defense के लिए की जाने वाली तैयारी है। NDA Full Form in Hindi को “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” और (Naval Academy) NA भी कहा जाता है।

NDA exam basic Information in Hindi

इस exam के बारे मे कुछ basic जानकारी बता देते है। ताकि आपके लिए exam strategy बनाना आसान हो सके। NDA exam देने के लिए आपका शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है। जिसमे eyesight, weight और height जैसे factor major किये आते है इसलिए ऐसे सभी condition और criteria को अच्छी तरीके से समझने के बाद ही exam की तैयारी शुरू करे। और आपका unmarried होना जरूरी है। married candidate NDA exam के लिए eligible नहीं होते। Age लिमिट की अगर हम बात करे तो यहाँ कम से कम 16.5 साल और ज्यादा से ज़्याद 19 साल उम्र होनी चाहिए।    

Important Points about NDA in Hindi

NDA Full Form, NDA exam का pattern

NDA Exam मे दो stages होती है written exam और SSB interview और जो SSB Interview होता है वो 900 मार्क्स का होता है। लिखित परीक्षा मे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है और इसमे दो पेपर होते है।

1. Mathematics:-

इस पेपर मे 120 सवाल होते है और यह पेपर total 300 marks का होता है। सही उत्तर होने पर 2.5 marks मिलते है और जबकि गलत उत्तर देने पर 0.83 marks काट लिए जाते है। पेपर की duration 150 मिनट होती है।   

2. GAT (General Ability Test)

इस पेपर मे 150 सवाल होते है और यह पेपर कुल 600 marks का होता है। सही उत्तर होने पर 4 marks मिलते है और जबकि गलत उत्तर देने पर 1.33 marks काट लिए जाते है। पेपर की duration 150 मिनट होती है।

Previous year question paper हल करे

पिछले साल के पेपर खुद मे किसी guide से कम नहीं होते है ये आपको exam के pattern के बारे मे बहुत अच्छी जानकारी देते है। इसलिए आप इसे हल करे ताकि आपको question का type और format समझ मे आ सके और exam के दौरान आप अच्छी performance भी दे सके। आपको NDA mock test भी solve करने चाहिए ताकि आप अपनी NDA की तैयारी को Analyse कर सके। इससे आप अपने weak और strong area का पता लगा सके।

Time manage करना सीखिए

आपको practice के दौरान प्रश्न पढ़ने और और हल करने वाले टाइम को observe करना  है और इसे Exam के अनुसार सेट करना आना चाहिए। Time Management किसी भी exam के लिए महत्वपूर्ण होता है। practice से टाइम manage करना आसान हो जाएगा इसलिए regular base पर focused study करे और practice लगातार करते रहते है।

NDA exam syllabus को अच्छी तरह समझे

Exam syllabus को जब तक आप अच्छी तरह से समझ नहीं लेते तब तक आपका तैयारी शुरू करने का कोई बेनीफिट नहीं है। इसलिए सबसे पहले syllabus समझिए जिससे आपको पेपर के बारे मे भी थोड़ा idea भी मिल जाता है जैसे-

Mathematics मे आने वाले topics

  • Algebra
  • Differential Calculus
  • Vector Algebra
  • Statistics and Probability
  • Trigonometry
  • Analytical
  • Geometry
  • Two and three Dimensions

GAT (General Ability Test) मे आने वाले topics

  • English
  • General Knowledge
  • General Science
  • Physics
  • Chemistry
  • Geography
  • Current Events
  • एक smart study प्लान भी बनाए और mathematics सारे concept clear करे। और साथ मे CAT का syllabus भी अच्छी तरह से समझ ले और जल्दी ही तैयारी करना शुरू करदे। तैयारी के साथ साथ revision भी करते रहे। mathematics को NCERT (National Council of Educational Research and Training) की बुक से पढे।   

SSB interview की तैयारी

अगर आप अपने hard work  और dedication से written exam clear कर देते है तो आपको SSB interview मे appear होना होगा। इस interview मे Psychology Aptitude test और Intelligence test शामिल होते है और अच्छा perform करने के लिए आपको confidence रहना होगा और Armed forces के बारे मे अपनी knowledge भी बढ़ानी होगी।

OPD Full Form In Hindi

FAQ (Frequently Asked Question)

NDA Exam एक साल मे कितनी बार होता है?

NDA (National Defenses Exam) Exam साल मे दो बार होता है।

NDA exam Offline होता है या Online?

NDA (National Defenses Exam) एक Offline exam है।

NDA Exam किस भाषा मे होता है?

NDA इग्ज़ैम हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा मे होता है।

Conclusion

आज के आर्टिकल मे हमने जाना की NDA की Full Form in Hindi क्या होती है? और उसी के साथ साथ हमने जाना की NDA क्या होता है? NDA Full Form, NDA exam crack कैसे करे? और NDA से जुड़ी सभी जानकारियाँ  इस आर्टिकल मे दी गई है। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो, अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।

Hello Dosto My Name Is Ravindra Singh आप सभी का हमारे GLG FULL FORM के वेबसाइट में स्वागत है। आज हम आपको अपनी इस वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं।

Leave a Comment