दोस्तों ITI Full Form in Hindi क्या होता है। आजकल बड़ता बेरोजगार एक बहुत ही बड़ी समस्या का विषय बन गया है। जहाँ छोटी उम्र के छात्र छात्रा भी अपने आने वाले भविष्य के बारे मे चिंता करते है। कम उम्र होने के कारण अधिकतर विद्यार्थी 10 वीं और 12 वीं के बाद confuse हो जाते की अब क्या करे? इसके लिए वे अपने परिचित दोस्तों और संबधियों से पूछताछ करते है कि आखिर हम क्या करे और वे आपको कई options के बारे मे बताते है उनमे से ITI एक अच्छा option हो सकता है।
Table of Contents
आज इस आर्टिकल मे हम जानेंगे कि ITI Full Form in Hindi क्या होती है, ITI क्या होता है और ITI Full Form in Hindi से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण सूचनाओ के बारे मे बताने वाले है। जैसे कि ITI मे कौन-कौन से course होते है, ITI के दाखिले मे कितनी फीस जाती है और उसके बाद आपको कौन सा जॉब कहा मिल सकता है। तो ITI की पूरी जानकारी के लिए आप इस पूरे आर्टिकल जरूर पढे।
ITI क्या होता है?
ITI एक ऐसा कोर्स और ट्रैनिंग है जो Students को व्यावसायिक परीक्षण प्रदान करता है। यह छात्रों को उद्योगी कौशल भी बनाता है और कार्यों के लिए शिक्षित भी करता है। इसका मकसद Students को ऐसी क्षमता और skill देना है। जिससे वे व्यवसाय कर सके और कम से कम आयु मे ही उनको रोजगार मिल सके।
दोस्तों ITI विभाग उद्योगों और व्यवसाय को कार्यबल प्रदान करता है। यहाँ विद्यार्थियों को बहुत कार्य सिखाए जाते है। जो किसी उद्योग अथवा व्यसाय मे व्यवहारिक तौर पर किये जा सके। यह कोर्स को कक्षा 8 वीं,10वीं और कक्षा 12वीं के पास छात्र कर सकते है। यह अल्प अवधि मे ही एक व्यक्ति को रोजगार के लिए उपयुक्त बनाता है। ITI किये हुए छात्र को Electrical, Mechanical, manufacturing विभाग मे आसानी के काम मिल सकता है।
ITI Full Form in Hindi
ITI का Full form “Industrial Training Institute” होता और ITI Full Form in Hindi मे “उद्योगिक परीक्षा संस्थान” कहते है , जो DGET (Drifted General of Employment इन Training) के अंतग्रत कार्य रथ है। जैसा ITI Full Form in Hindi से साफ साफ पता लग रहा है कि ये एक industrial Institute मे कराई गई training होती है।
ITI कितने प्रकार की होती है?
आपको बहुत सारे कॉर्से ITI मे करने के लिए मिलते है। इन सारे कोर्स को दो भागों मे बाटा गया है।
- Engineering ITI इसमे आप maths और physics के subjects को सीखेंगे।
- Non-Engineering ITI इसमे आप दैनिक जीवन से संबधित चीजों को सीखेंगे।
अब आपको ITI के कुछ courses के बारे मे भी बता देते है जिसको काफी बच्चे करके नौकरी को करने लगते है।
ITI Course Detail 2022
- ITI Electrician
- ITI Fitter
- ITI Automobile
- ITI Welder
- ITI Mechanical
- ITI Plumber
- ITI Surveyer
- ITI Digital Photograph
- ITI Hair and Skin care
- ITI Fruit and vegetable processing
- ITI Fireman
- ITI Cutting and sharing
- ITI Footware maker
- ITI Library and Information
जो भी ऊपर हुमने कोर्स बताये है इसके अलावा और भी कई course है। जिसमे से आप अपने पसंद के हिसाब से चयन कर सकते है।
इन सारे course मे दाखिला लेने के लिए कुछ योग्यता होनी चाहिए। जैसे कि मान्यता बोर्ड से 8वीं, 10वीं मे पास हो, कम से कम 14 साल की उम्र हो या ज्यादा से ज्यादा 40 साल की उम्र हो सकती है। ITI परीक्षा मे पास होना अनिवार्य है अगर आप आईटीआई परीक्षा को नहीं देते है तो admission होने मे दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता है। लेकिन सबसे बढ़िया बात यह है कि इसको आप 12 वीं के बाद भी ITI कर सकते है।
ITI कोर्स की फीस कितनी होती है?
दोस्तों अगर आपको सरकारी कॉलेज मे दाखिला मिल जाता है तो आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। लेकिन अगर आप private कॉलेज मे ITI करना चाहते है तो वहाँ की फीस कॉलेज के अनुसार देनी होगी। कुछ private colleges मे ITI कोर्स की फीस एक साल मे पाँच हजार से लेकर पचास हजार तक होती है। समान्य तौर पर एक सरकारी कॉलेज मे ITI की कोई फीस नहीं होती लेकिन कुछ सरकारी colleges मे सात हजार रुपए की न्यूनतम फीस का प्रवधान है।
अच्छी ITI colleges चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट उनमे लिखित परीक्षा का आयोजन होता है। जिसमे से विद्यार्थियों को चुना जाता है। जब कोई विद्यार्थी ITI पूरी कर लेता है तो वह AITT (All India Trade Test) देता है। उसमे सफल छात्रों को NIC (National Trade Certificate) Certificate दिया जाता है।
ITI की नौकरी मिलने के क्षेत्र
ITI कोर्स करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों के लिए आसानी से apply कर सकते है। आपको ITI मे अलग अलग प्रकार के Trade देखने को मिलती है। जो कि ITI के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज दोनों मे मौजूद होती है और कई University भी इस प्रकार के कोर्स Provide करते है।
साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं मे यह माँगा जाता है कि आवेदक ITI किया हो। जिसमे ITI करने वालों को एक सुनहेरा मोका मिलता है। तो अगर आपको कम से कम आयु या कम से कम समय मे रोजगार पाना है और अगर आपको practical कामों मे रुचि है तो ITI आपके लिए सबसे उपयुक्त है।
Bharat ke rail mantri kaun hain?
FAQ (Frequently Asked Question)
ITI करने मे कितना समय लगता है?
ITI करने के लिए कुछ courses मे 6 महीने का समय लगता है, कुछ मे 9 महीने का समय लगता है, कुछ मे एक साल और किसी किसी कोर्स मे 2 साल का भी समय लगता है।
Conclusion
आज के आर्टिकल मे हमने जाना की ITI Full Form in Hindi क्या होती है? और उसी के साथ साथ हमने जाना की ITI क्या होता है? ITI कितनी प्रकार की होती है, ITI मे आने वाले कुछ कोर्स के बारे मे भी जाना है और साथ ही साथ ITI करने के लिए कितनी फीस चाहिए, ITI करने क बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है और ITI से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे मे हमने जाना है। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो, अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद।