नमस्कार दोस्तों, SIP Full Form in Hindi? हमने हमेशा से सीखा है कि हम कठिन परिश्रम करके कोई भी मंजिल हंसिल कर सकते है जैसे अमीर भी बन सकते है। एक आदमी दिन और रात कठिन मेहनत करके बहुत से पैसे तो कमा लेता है। लेकिन उस पैसे को कहाँ और कैसे Invest किया जाए उसके बारे मे नहीं जानता। अपने पैसे को सही जगह Invest करना ही पैसे का सही इस्तमाल होता है।
Table of Contents
अगर आप भी अपना पैसा Invest करके उसका सही इस्तमाल करना चाहते है। तो SIP मे Investment करना एक बहुत ही अच्छा सुझाव होगा। तो इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की SIP Full Form in Hindi क्या होती है। SIP क्या है? SIP Full Form in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल मे बतायी गयी है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे तो आइए शुरू करते है।
SIP क्या है?
SIP पैसा investment करने का एक बेहतरीन तरीका है, जिसके जरिए आप Mutual Fund scheme मे invest कर सकते हैं और SIP प्लान के जरिए आप आसानी यानि flexible तरीके से और smart तरीके से पैसा Mutual Fund मे invest कर सकते हैं। और इन्हीं खूबियों की वजह से SIP Investment plan बहुत ही पॉपुलर है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
SIP Full Form in Hindi?
SIP Full Form in Hindi “Systematic Investment Plan” होता है। SIP Full Form in Hindi को “व्यवस्थित निवेश योजना” भी कहते है। SIP का मतलब SIP Full Form in Hindi से साफ साफ पता लगाया जा सकता है। किसी Investment के plan को Systematic तरीके से पैसा Invest किया जा सके।
SIP Full Form in Hindi की मुख्य चीजे:-
- Sip investment mode के जरिए आप mutual fund regular Investment कर सकते है।
- Predetermine amount को आप regular intervals मे invest का सकते है।
- ये Predetermined amount कम से कम 500 रुपए तक हो सकता है। और इस amount को regular intervals यानि weekly, monthly, quarterly और yearly bases पर भी invest कर सकते है।
- यहाँ पर कितना invest करना है और कब invest करना है ये already predetermine होता है।जिसकी वजह से SIP मे पैसे invest करना एक planned approach बन जाता है।
- इस planned approach की वजह से आपका automatically saving का habit develop हो जाता है। जिसको स्मार्ट तरीके से invest करके आप future के लिए wealth भी build का सकते है।
SIP काम कैसे करता है?
SIP का काम करने का तरीका बहुत ही simple है। सबसे पहले आपको ये decide करना है कि आपको कितना पैसा Invest करना है।
- जैसे अगर आप 10,000 रुपए Invest करना चाहते है। और फिर आपको ये decide करना होगा की आपको ये 10,000 रुपए कब और कहाँ Invest करना है।
- आप 10,000 रुपए monthly Invest करना चाहते है तो आपको ये decide करना होगा की आप अपनी राशि को कब Invest करना चाहते है। आप weekly, Monthly, Quarterly या yearly कैसे भी पैसा Invest कर सकते है।
- एक बार सब कुछ decide होने के बाद automatically आपके अकाउंट से हर महीने 10,000 रुपए कट जाएंगे और उस Mutual Fund Scheme मे automatically पैसा invest हो जाएगा।
- जब भी आपका पैसा उस Mutual Fund Scheme मे invest होगा तो उस पैसे से Mutual Fund market मे shares खरीदेगा। और उसके बदले मे आपको कुछ निश्चित Mutual Fund के Units दिए जाते है। Mutual Fund वास्तविक Investment को दर्शाता है।
- जब आप SIP Investment के जरिए पैसा Invest करना शुरू करते है तो आपको Power of Compounding का advantage मिल जाता है।
SIP मे Invest क्यों करे?
- SIP Market Volatility को Manage करने मे आपकी मदद करता है।
- आपके जो Financial से संबंधित फैसले होते है उनको discipline करने के लिए SIP एक बेहतरीन तरीका होता है।
- SIP Invest करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है।
- SIP मे पैसा Invest करने से आपको Power of Compounding का फायदा भी मिल जाता है।
- Invest amount ज्यादा नहीं होता है। आप कम से कम 500 रुपए तक का amount भी SIP Investment मे Invest करना start कर सकते है।
Features of SIP:-
- SIP Investment हमेशा open- ended Fund मे होता है। इसका मतलब आप जब चाहे अपना पैसा बाहर निकाल सकते है।
- यहाँ पर कोई भी Tenure Fix नहीं होता है इसका मतलब ये जरूरी नहीं की आपको पैसा इतने साल तक ही करना है। ऐसा कोई commitment period नहीं होता है।
- जैसे अगर आपने 5 साल का Tenure चुन लिया है। ये Tenure चुनने के बाद भी आप कभी भी अपना SIP Investment रोक सकते है। अगर आपका तय किया हुआ Tenure पूरा हो गया है उसके बाद भी आप अपनी Mutual Fund Company को बता कर उस Tenure को जब चाहे तब Increase कर सकते है।
- आप Perpetual Fund मे Invest कर सकते है। यहाँ पर कोई end Tenure नहीं होता है। आप जितना लम्बा चाहे उतना आप Invest कर सकते है।
- Tenure खत्म होने से पहले या Tenure खत्म होने के बाद आप जब चाहे अपना जो पैसा है उसे Partially या Fully पैसा निकाल सकते है।
- आप जब चाहे अपना जो SIP Investment है उसको Reduce कर सकते है और Increase भी कर सकते है।
POV Full Form In Hindi | POV Meaning in Hindi 2023
FAQ (Frequently Asked Questions):-
SIP Investment मे कम से कम कितना Invest कर सकते है?
SIP Investment मे आप कम से कम 500 रुपए के amount से भी Investment start कर सकते है।
Conclusion
आज के आर्टिकल मे हमने जाना की SIP Full Form in Hindi क्या होती है और SIP क्या होता है? SIP Full Form in Hindi के साथ साथये भी जाना की SIP मे Invest क्यों करना चाहिए? SIP के features क्या क्या होते है SIP की कुछ मुख्य चीजे और SIP Full Form in Hindi से जुड़ी सभी बातें इस आर्टिकल मे बतायी गयी है। मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आया है तो, अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, शेयर जरूर करे धन्यवाद।